Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है जिस पर आप अपना फ्रीब्लॉग बना कर अपनी जानकारी शेयर कर सकते है और उससे पैसे भी कम सकते है ये तो सामान्य सी जानकारी हो गई अब बात आती है की
Blogger पर blog कैसे बनाये ?
Blogger से पैसे कैसे कमाए ?
Blogger की पूरी जानकारी क्या है ?
१. blogger में टॉप पर आपको आपके blog का नाम देखेगा वहा से आप ने अगर एक से ज्यादा blog बना रखे है तो उसे बदल सकते है उसके निचे view blog पर click कर के अपने blog को देख सकते है
२.उपर राईट साइड में new post का विकल्प दिखेगा जहा पर clickकर के आप अपने blog के लिए नया post लिख सकते है उसके सामने आपकी blogger की प्रोफाइल दिखाई देगी | उसके समाने ही labels दिखेगे जो blogger में केटेगरी दिखता है आखरी में आपको सर्च का विकल्प दिखेगा
३. अब बहुत सारी चीज़े बच गई है जो आपको बतानी है लेकिन पूरी जानकारी के लिए अलग अलग post लिखी जायेगी लेकिन यहाँ आप को शोर्ट जानकारी मिल जाएगी
आपका धन्यवाद अगर आप ने अपना कीमती समय दे कर हमारी post को पढ़ा है
Blogger पर blog कैसे बनाये ?
Blogger से पैसे कैसे कमाए ?
Blogger की पूरी जानकारी क्या है ?
1. Blogger पर blog कैसे बनाये
सबसे पहले तो आप को Blogger पर अपना अकाउंट बनाना है | जो की बहुत आसान है उसके बाद जेसे ही आप अकाउंट बना लेगे तो आपके सामने एक विकल्प मिलेगा Create Blog आप उस पर click करेगे तो आपके सामने एक पॉप उप पेज या विंडो आएगा उसमे अपने blog का टाइटल लिखे उसके निचे अपने blog के लिए टाइटल चुने | उसके बाद थीम को चुने और create पर click कर दे तो आपका blog बन चूका है
Blogger की पूरी जानकारी
जेसे ही आप blogger पर blog तेयार क्र लेगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जाएगा जो निचे photo में दिखाया गया है |
१. blogger में टॉप पर आपको आपके blog का नाम देखेगा वहा से आप ने अगर एक से ज्यादा blog बना रखे है तो उसे बदल सकते है उसके निचे view blog पर click कर के अपने blog को देख सकते है
२.उपर राईट साइड में new post का विकल्प दिखेगा जहा पर clickकर के आप अपने blog के लिए नया post लिख सकते है उसके सामने आपकी blogger की प्रोफाइल दिखाई देगी | उसके समाने ही labels दिखेगे जो blogger में केटेगरी दिखता है आखरी में आपको सर्च का विकल्प दिखेगा
३. अब बहुत सारी चीज़े बच गई है जो आपको बतानी है लेकिन पूरी जानकारी के लिए अलग अलग post लिखी जायेगी लेकिन यहाँ आप को शोर्ट जानकारी मिल जाएगी
- Posts:- इसका मतलब है जो भी जानकारी आप लिखेगे वो यहाँ लिखी जायेगी और आप जब इस पर click करोगे तो आपको उन सब post के टाइटल दिखेगे | उन post पर कितने views है वो public है या private है |
- Stats:- ये विकल्प आपको आपके blog पर आये लोगो के बारे में बताएगा की कितने लोगो में आपका blog visit किया है वो कोनसे देश से है कोनसी साईट से वो आपके blog पर आये है |
- कमेंट्स:- जो भी आपके blog पर टिप्पणी करेगा वो यहाँ पर दिखाई देगी |
- Earning:- अपने blog से पैसे कमाना चाहते है तो ये विकल्प आप के लिए है |
- Pages:- आप ने भी पेज बना रखे है या बनाना चाहते है वो आपको यहाँ पर दिखाए देगे |
- Layout:- ये विकल्प आप के blog के डिज़ाइन से सम्पर्क रखता है आप क्या कुछ अपने blog पर दीखना चाहते है वो आप यहाँ से कर सकते है |
- Theme:- आपके blog का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए वो आप यहाँ पर theme अपलोड कर के कर सकते है जेसे आप में देखा होगा की कुछ blog न्यूज़ के होते है तो उनका डिज़ाइन भी वेसा ही होता है
- Setting:- blog से रिलेटेड कोई भी सेटिंग आप यहाँ पर कर सकते है
आपका धन्यवाद अगर आप ने अपना कीमती समय दे कर हमारी post को पढ़ा है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें