सबसे पहले तो आपको कंप्यूटर के बारे में पता होना चाहिए तो आप जानते होगे की कंप्यूटर हमारी भाषा को नही पहचानता है वह तो सिर्फ binary (0 और 1 ) भाषा को समझता है
Input devices की परिभाषा
वे उपकरण जिनके दवारा हम data और सुचना को कंप्यूटर में पहुचाते है उनको हम input डिवाइस कहते है या फिर जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते है तो हम जो data या इनफार्मेशन कंप्यूटर में अपनी भाषा में देते है और हमारे input डिवाइस उस data या सुचना को कंप्यूटर को भेजते है जिसको की कंप्यूटर समझ पाए जसे:- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, आदिType of input devices in hindi ( इनपुट डिवाइस के प्रकार )
input डिवाइस के दो प्रकार होते है
- Manual input devices:- ये तो वह input devices होती है जिन पर आपको अपने द्वारा data और सुचना कंप्यूटर को देनी होगी जसे - Keyboard, Mouse, Scanner आदि
- Automatic input devices:- ये वह input devices होती है जिन पर आप को input देनी की जरूरत नही होती वो स्वत ही data और सुचना को कंप्यूटर में input कर देते है जसे - OMR, MICR, OCR Barcode reader आदि
1. कीबोर्ड:- आपने अगर कंप्यूटर को काम में लिया है तो कीबोर्ड को तो काम में जरुर लिया होगा जो की कंप्यूटर में data या सुचना को लिखने के काम आता है उस पर अक्षर होते है कुछ चिन्ह भी होते है और आपको सब संख्या भी उस पर मिल जायेगी
कीबोर्ड कितने प्रकार का होता है
कीबोर्ड दो प्रकार के होते है
1. Normal Keyboard:- ये वो कीबोर्ड होते है जो समान्यत उपयोग में लिए जाते है इनमे 101 से लेकर के 104 बटन हो सकते है इनमे सभी बटन को एक भाग में बाटा जाता है जो की कुछ इस प्रकार है
- Function keys :- F1 से F12
- Numeric Keys :- 0 से 9, +, -, *, /, .
- Alphanumeric Keys :- A से Z, 0 से 9
- Special Keys :- Ctrl, Alt, Home, Page Up, Page Down, End, Enter
2. माउस:- माउस input डिवाइस की सहायता से आप कंप्यूटर को निर्देश दे सकते है और माउस को काम लेने के लिए आप को उसके तीन बटन के बारे में पता होना चाहिए बस left click, right click, wheel की सहायता से आप कंप्यूटर को पूरी तरह निर्देश दे सकते है माउस एक पोइंतिंग डिवाइस है माउस दो प्रकार के होते है
- Traditional mouse
- Optical mouse
3. Joystick:- कंप्यूटर खेल में input करने के लिए joystick को काम में लिया जाता है joystick भी पॉइंट डिवाइस है
4. टचस्क्रीन:- टचस्क्रीन में आप अपनी ऊँगली स्क्रीन पर टच कर के कंप्यूटर में input कर सकते है आज के समय में जो हम टचस्क्रीन mobile काम में लेते है वो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है
5. माइक्रोफोन:- इसको कंप्यूटर में आवाज output देने के लिए काम में लिए जाता है
6. स्कैनर:- इसका उपयोग कोई भी दस्तावेज को अगर आप कंप्यूटर में सॉफ्ट कॉपी बना कर रखना चाहते है तो आप स्कैनर को काम में ले सकते है
प्रश्न :- 10 input डिवाइस के नाम लिखो
- Keyboard
- Mouse
- Joystick
- Scanner
- Touchpad
- Touchscreen
- Digital Camera
- Microphone
- MICR
- Barcode Reader
- OMR
- OCR
- Magnetic Card reader
आज हमने यहाँ पर input devices in Hindi, input and output devices in hindi, google hindi input keyboard, input devices of computer in hindi, input unit in hindi, input device meaning in hindi, input devices hindi, input device definition in Hindi, input and output devices of computer in hindi PDF, input and output devices Hindi, input and output devices of computer in hindi, types of input device in hindi, computer input output devices in hindi, input output devices of computer in hindi, hindi input device, input devices in hindi PDF सिखा है
अगर आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक या whatsapp के द्वारा अपने भेज सकते है और निचे कमेंट कर के हमें बताये की post आपको कैसा लगा कोई भी समस्या हो तो निचे कमेंट कर दे आप
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें