-->

Ads

Whatsapp वीडियो और फ़ोटो को Gallery में आने से कैसे रोके

सबसे पहले बात करेंगे कि ये क्यों जरूरी है  ?

Whatsapp की फोटोज ओर वीडियो आपकी gallery में दिखाई दे रही है लेकिन आप उन्हें रोकना चाहते है उसके बहुत से कारण हो सकते है जिसके चलते आपको ये करना पड़े
1. आप अपना फ़ोन सब के साथ शेयर करते हो और Whatsapp को छोड़ कर किसी एप्प पर पासवर्ड भी नही है तो आपकी पर्सनल(नीजी) फोटोज वीडियो गैलरी से कोई भी देख सकता है ।
2. आप जवान हो तो रोमांटिक ओर एडल्ट video आपके पास आते है आप उन्हें gallery में नही देखाना चाहते ।
3. आपका business की जरूरी फ़ोटो है जो आपको सिर्फ Whatsapp पर चाहिए ।
ओर बहुत सारे कारण हो सकते है तो हम सीखते है

अपनी Whatsapp फोटोज ओर वीडियो को Gallery से कैसे छुपाये ?


1. सबसे पहले Whatsapp पर क्लीक कर के खोल लीजिये ।

2. उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करें ।

3. तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने setting का Option मिलेगा उस पर क्लिक कर दे ।

4. उसके बाद आपके सामने Chat का option होगा उस पर click कर दे ।

5. उसके उपरांत आपको Media Visibility का option दिखेगा अगर आपको video ओर photo अपनी gallery में save करनी है तो इस को on ( चालू ) रखें और save नही करनी तो off ( बन्द ) कर दे ।

अगर आप किसी एक ग्रुप या कांटेक्ट की मीडिया को बंद करना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीके से कर सकते है।

1. Whatsapp App ओपन करने के बाद आप जिस व्यक्ति या ग्रुप के मीडिया को गैलरी में save नही होने देना चाहते उस पर क्लिक कीजिए तो चैट बॉक्स open हो जाएगा ।

2. आप को उस contact नाम पर क्लिक करना है ।

3. उसके बाद में आपको media visibility का option दिखेगा उस पर क्लिक करे

4. आखरी में आपके सामने एक pop-up खुलेेेेगा उसमे आप No select कर देे तो आपके उस व्यक्ति या group की media आपके phone की gallery में save नही होगी

आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे कमेन्ट में जरूर बात दे अगर कोई समस्या आ रही हो तो भी आप comment section में लिख में हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेगे।
How To Gyaan
हमारे इस ब्लॉग पर आपको हिंदी में तकनीकी सुचना, Youtube, Blogging, SEO के बारे में सीखने को मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखने के लिए मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें