यहाँ पर में आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग को पब्लिक और प्राइवेट
कर सकते है इस के लिए आपको निचे दिए गए सब चरण को फॉलो करना होगा तो सबसे पहले तो
पब्लिक या प्राइवेट करना ब्लॉग कब जरूरी होता है जब आप कुछ भी अपने ब्लॉग पर
लिखते है और लोगो को दिखाना चाहते है तब तो आप अपने ब्लॉग को पब्लिक कर सकते है
वरना आप अपने ब्लॉग को प्राइवेट भी कर सकते है
१. सबसे पहले अपने उस ब्लॉग को ओपन कर ले जिसको आप प्राइवेट करना चाहते है
उसके बाद में आप को सेटिंग पर क्लिक करना है
२. उसके बाद में आपके सामने आपके ब्लॉग की सेटिंग ओपन हो जायेगी वहा पर जैसे ही
आप थोडा निचे स्क्रॉल करोगे तो आपको reader access का विकल्प मिलेगा जैसा फोटो
में दिखाया गया है
३. जैसे ही आप reader access पर क्लिक करेगे तो वहा पर आपको तीन विकल्प दिखेगे आप को सिर्फ प्राइवेट तो ऑथर को सेलेक्ट क्र के सेव करना है और आपका ब्लॉग प्राइवेट हो जायेगा
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें