आज में आपको यहाँ poem on life, life poem, zindgi kavita सुनाने जा रहा हु कुछ गलती हो तो छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना
जिंदगी के रंग भी कितने निराले है
हमने तो सिर्फ गम के पल ही सम्भाले है
यादो से भर कर दिन भी काले कर डाले है
दे रहे है सलाह मुझे वो कौनसे मेरे घरवाले है
सरकार को बुरा कहु या कही कमी मुझमे है
बेरोजगारी भी मारे जैसे जहर मुझमे है
सरकारी नौकरी के फॉर्म भी भर डाले है
लाखों ख़्वाई के कत्ले मैंने कर डाले है
करी पढ़ाई तो ना ज्ञान लिया
नम्बर ना आये तो क्या नाम किया
पेपर को पास किया तो पढ़ने में नाम किया
वरना तो पढ़ाई को बदनाम किया
अब में खुद क्या बखान करू
लगे पोस्टर कोचिंग के उन पर ध्यान करू
विद्या को पैसो के नाम करू
घर को करने शघर्ष आखरी सलाम करु
करने को कुछ तो करना पड़ता है
ऐसे काम नही चलता पेट तो भरना पड़ता है
करने को खेती में भी करलू
पर बिन पानी फसलो को जलना पड़ता है
फिर मुझे खुद खुशी करने चलना पड़ता है
आसान नही राह कोई हर राह पर जलना पड़ता है
सफलता की तो कोई सीमा नही
बस पैसो के पीछे मजदूर को धूप में सड़ना पड़ता है
पैसे वाले क्या ला पाते है वो सन्तोष
जो गरीब को करना पड़ता है
आपसे निवेदन है
हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो Techkavinder@gmail.com पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें