आज हम यहाँ पर जानेगे की पदार्थ या द्रव्य किसे है तथा इसकी अवस्था के बारे में भी पढेगे
What is Matter in Hindi ( पदार्थ या द्रव्य किसे कहते हैं )
ऐसी कोई भी वस्तु जो की हमारी प्रथ्वी पर मोजूद है | जिनका द्रव्यमान होता है और वे स्थान घेरती है उन्ही वस्तुओ को विज्ञान भी भाषा में पदार्थ या द्रव्य कहा जाता है
उदहारण :- किताब, मेज, लोहे की छड आदि पदार्थ के ही उदहारण है
अब आप को ये तो पता ही है की जो पदार्थ है वो अलग अलग प्रकार के होते है तो उनको उनके गुण के आधार पर विज्ञान में अलग अलग अवस्था में विभाजित किया गया है
पदार्थ की अवस्थाये
1. ठोस
2. द्रव
3. गैस
1. ठोस अवस्था :- वे पदार्थ जिनके कणों के मध्य में बहुत ज्यादा आकर्षण होता है तथा जिनका आकार व आयतन निश्चित होता है उन पदार्थो को ठोस पदार्थ कहते है |
उदहारण :- लोहे की छड, चीनी, रबर, पेंसिल आदि
2. द्रव :- वे पदार्थ जिनके कणों के मध्य में ठोस की तुलना में कम आकर्षण होता है तथा जिनका आकार निश्चित व आयतन अनिश्चित होता है उन पदार्थो को द्रव पदार्थ कहते है |
उदहारण :- जल, दूध, कोक आदि |
3. गैस :- वे पदार्थ जिनके कणों के मध्य में आकर्षण नही होता है तथा जिनका आकार व आयतन अनिश्चित होता है उन पदार्थो को गैस पदार्थ कहते है |
उदहारण :- ओक्सीजन, हैड्रोजन, नाइट्रोज आदि |
महत्वपूर्ण :- पदार्थ की कोई भी अवस्था एक दूसरी अवस्था में परिवर्तित होती है उसे पदार्थ की अवस्था परिवर्तन कहते है जब भी किसी पदार्थ के उष्मा तथा दाब को कम या ज्यादा किया जाता है तब यह परिवर्तन होते है |
संगलन :- जब कोई ठोस पदार्थ द्रव पदार्थ में बदलता है तो उसको संगलन कहते है जैसे बर्फ का पानी में बदलना
वाष्पन :-जब कोई द्रव पदार्थ गैस पदार्थ में बदलता है तो उसको वाष्पन कहते है जैसे पानी का वाष्प में बदलना
संघनन :- जब कोई गैस पदार्थ द्रव पदार्थ में बदलता है तो उसको संघनन कहते है
जमना :- जब कोई द्रव पदार्थ ठोस पदार्थ में बदलता है तो उसको जमना कहते है
उध्र्वपातन :- जब कोई ठोस पदार्थ बिना द्रव पदार्थ में बदले सीधा ही गैस में बदलता है तो उसको उध्र्वपातन कहते है
निक्षेपण :- जब कोई गैस पदार्थ बिना द्रव पदार्थ में बदले सीधा ही ठोस में बदलता है तो उसको निक्षेपण कहते
आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो Techkavinder@gmail.com पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें