-->

Ads

YouTube क्या है - What is Youtube in Hindi

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की YouTube क्या होता है इसको किसने बनाया इसका use और बहुत  सारी जानकारी आपको यहाँ जानने को मिलेगी जैसे की पैसे कैसे कमाए जाते है YouTube से, बिना कैमरा चैनल बना कर अच्छा चैनल बना सकते है क्या सब बातो के बारे में जाने


 

YouTube क्या है

YouTube एक विडियो शेयर करने वाला प्लेटफार्म है या आप कह सकते है एक इसी वेबसाइट जिस पर आप अपने विडियो कंटेंट को शेयर कर सकते है और दुसरे लोगो के द्वारा डाले विडियो कंटेंट को देख सकते है 
 
गूगल के बाद YouTube का नंबर आता है सबसे ज्यादा काम में लेने वाली वेबसाइट में | YouTube अमेरिका देश के द्वारा बनाया गया है |

YouTube का इतिहास

YouTube को बनाने वाले तीन लोग थे जो PayPal के वर्कर थे जिन्होंने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जिसकी मदद से इन्टरनेट पर विडियो को शेयर किया जा सकता है  
 
जिनके नाम Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim है इनमे से Jawed Karim का खुद का YouTube  चैनल है और उन्होंने ही पहला विडियो YouTube  पर अपलोड किया था | 
 
इन्होने 2005 में YouTube  को बनाया था लेकिन बाद में 2006 में इन्होने गूगल को बेच दिया 80 अरब रुपय में अब गूगल ही YouTube  का मालिक है  वर्तमान में YouTube की CEO Susan Wojcicki है

YouTube चैनल क्या है

YouTube पर आपको विडियोदेखने के लिए कोई भी चैनल की जरूरत नही होती लेकिन अगर आप YouTube पर किसी चैनल को सब्सक्राइब करना चाहते है या फिर किसी विडियो को लाइक करना, या फिर आप किसी विडियो पर कमेंट करना चाहते है तो आप के आप YouTube अकाउंट होना जरूरी है उसी अकाउंट को ही YouTube चैनल कहते है 

YouTube चैनल दो प्रकार के होते है 
1. चैनल 
2. ब्रांड चैनल 

1. चैनल :- इसका मतलब यह की आप अपने पर्सनल use के लिए  YouTube पर अकाउंट बना रहे हो जिसकी सहायता से आप विडियो भी अपलोड कर सकते हो और दुसरे चैनल को फॉलो भी कर सकते हो किसी विडियो को लाइक या dislike भी और विडियो के निचे कमेंट कर सकते हो । 
 
आपके द्वारा बनाया गया यह चैनल सिर्फ आप अपनी gmail की मदद से ही open कर सकते हो । आपकी gmail id के बिना चैनल को access करना मुश्किल है
 
2. ब्रांड चैनल :- यह वही सभी काम तो करेगा ही जो कि एक चैनल करता है लेकिन उसके अलावा इसमें आप अपने चैनल का access किसी दूसरी gmail id को भी दे सकते है 
 
जैसे कि आप 5 लोग मिल कर चैनल को संभालते हो कोई editor है कोई चैनल का owner है और कोई प्रोमोशन करता है तो इसलिए आप ब्रांड चैनल बना सकते हो ।

YouTube पर चैनल कैसे बनाये

कोई भी व्यक्ति YouTube पर अपना चैनल बना सकता है यूट्यूब पर चैनल बनाने के कोई भी पैसे नही लगते यह बिल्कुल फ्री है इसके लिये बस आपको internet connection ओर एक Gmail id चाहिए।

1. सबसे पहले आप youtube.com को ओपन करे । अगर आप मोबाइल में वेबसाइट को open करते है तो नीचे फ़ोटो में दिखाया है वैसे यूजर के आइकॉन पर क्लिक करे
अगर आप कंप्यूटर में open करते है तो आप को फोटो में दिखाया गया है वैसा sign in का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दे

2. उसके बाद में आपको अपना जीमेल id डालना है और sign in करना है

3. Sign इन करने के बाद में हम आपको कंप्यूटर में कैसे चैनल बनाना है वो बताएंगे मोबाइल के लिए अलग से पोस्ट कर देंगे
तो आपके सामने  पेज के टॉप में राईट साइड में आपकी जीमेल पर आपने जो फोटो लगा रखी है वो दिखेगी वहा पर क्लिक करने के बाद आपको create new channel पर क्लिक करना है 
youtube channel kaise banaye aur paise kamaye

 
4. उसके बाद में आप के सामने एक पॉप आ जायेगा जिसमे आप से चैनल का first ओर लास्ट नाम पूछेगा आप जैसे ही नाम डाल कर OK पर क्लिक करोगे तो आपका चैनल बन कर तैयार हो जाएगा

YouTube चैनल से पैसे कैसे कमाये

अब एक बात आपके दिमाग में आती होगी की जब भी आप अपना टाइम और पैसा लगा कर कोई भी विडियो बनाते हो तो उसका क्या फायदा है तो में आप को बता दू जब आप चैनल बना कर के विडियो अपलोड करते है तो आप उन से पैसे कमा सकते है 
 
इसके लिए बस आपको अपने चैनल पर ads अप्लाई करने के लिए अपने चैनल को उसके योग्य बना होगा उसके लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बता रखे है 

1. चैनल नाम
 
सबसे पहले तो आप के YouTube के चैनल के नाम को सेलेक्ट करते समय यह ध्यान रखना है की जो आप अपने चैनल का नाम रख रहे है वह कोई ब्रांड नाम पहले से ना हो जैसे उदहारण के लिए आप flipkart नाम अपने चैनल का रख लेते हो तो देखो वो पहले से ब्रांड है 

आप वो नाम रख कर चैनल भी बना लोगे लेकिन जब YouTube आपके चैनल को सर्च में नही दिखायेगा तो लोग कैसे आप के चैनल पर आयेगे इसके लिए आप को क्या करना है चैनल का नाम आप कुछ अच्छा सोचो और अपने विडियो कंटेंट के हिसाब से रख लो 

2. चैनल आइकॉन 

आप अपने चैनल का आइकॉन सिंपल और क्लीन रखो ताकि वह देखने में अच्छा लगे वेसे आप आइकॉन कोई भी रख सकते हो बस वो किसी का कॉपी नही होना चाहिए  

3. चैनल बैनर 

आप जब चैनल को विजिट करते है तो आप को वो बड़ी सारी फोटो चैनल के टॉप में दिखाई देती है उसको ही हम चैनल बैनर कहते है तो आपका चैनल बैनर एक दम सुंदर होना चाहिए जिस से देखने वाले कपो लगे की आप का चैनल यूनिक है 

4. विडियो कंटेंट 

जब भी आप चैनल को स्टार्ट करते है तो आप देख ली आप कोनसा कंटेंट डालोगे जिसकी लोगो को जरूरत है और वो देखने भी आयेगे आप कभी भी किसी का कोई कंटेंट कॉपी क्र के विडियो ना बनाये क्योकि जो लोग कोपी करते है इन्टरनेट पर उनका भविष्य ज्यादा उज्वल नही है 

आप को जो भी ज्ञान है आप उस पर विडियो बनाये क्योकि जब तक आप के विडियो को कोई देखगा ही नही विडियो बनाने का क्या मतलब निकलता है ना ही आप फिर उन विडियो से पैसे कमा पाओगे 

5. विज्ञापन की शर्ते 

जब आप के दिमाग में आ जाती है की अब आपको अपने चैनल पर विज्ञापन लगाने है तो उसके लिए आपको YouTube चैनलकी योग्यता को पूरा करना पड़ेगा 

  • आपका चैनल एक महीने पहले का बना होना चाहिए 
  • आपके चैनल पर कोई भी कॉपीराइट strike नही होनी चाहिए 
  • आपका चैनल अपने नंबर से वेरीफाई होना चाहिए 
  • मुख्य बात आप के चैनल पर किसी भी प्रकार का ऐसा विडियो ना हो जो YouTube की पालिसी को ना मानता हो 
  • इन सब माप दण्डो के बाद में आप के चैनल पर 1000 subscriber होने चाहिए 
  • आपके चैनल के जितने विडियो है उनका वाच टाइम 4000 घंटे होना चाहिए उसके बाद आप adsense को विज्ञापन के लिए अप्लाई कर सकते है 
  • फिर वो आपके चैनल को चेक करेगे की आप का चैनल विज्ञापन के लिए सही है तो YouTube आपके चैनल पर विज्ञापन दिखायेगा 
  • जिसके आपको 60% और 40% कमाई खुद रख लेगा 

 

6. YouTube से पैसे कमाने के तरीके 

  • एक तो आप को बता दिया की आप विज्ञापन से पैसे कमा सकते है लेकिन YouTube पर एक ही तरीका नही है जिसकी मदद से पैस कमाए जाते हो 
  • YouTube पर जब आप लाइव स्ट्रीम करते है तो सुपर चैट की मदद से भी आप अच्छाकमा सकते है 
  • YouTube चैनल के जरिये आप अपनी चैनल के नाम की चीज़े भी बेच सकते है 
  • जब आप कुछ अच्छे subscriber कमा लेते है तो ब्रांड आप के पास अपने ब्रांड का promotion करता है जिस से भी आप कमाई कर सकते है 
  • YouTube के जरिये आप अपने खुद के कोर्स बना कर बेच सकते है 
  • YouTube के विडियो में आप affiliate लिंक दे सकते है जब भी कोई आप के लिंक से कुछ भी खरीदेगा तो आप को उसका commission मिलेगा जिससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते है 
  • YouTube पर बहुत सारे तरीके है जिस के माध्यम से आप कमाई कर सकते है  उसमे से मैंने आप को कुछ तरीके बताये है 

 YouTube विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए 

जब भी आप के चैनल पर 1000 subscriber हो जाये और आपके विडियो का वाच टाइम 4000 घंटे हो जाए तो आप adsense को अप्लाई कर सकते है ads के लिए |

जब भी लोग आपके चैनल पर ads देखेगे तो आप को पैसे मिलेगे जब आप के adsense में 10 डोलर होने पर आपके पास एक otp डाक के द्वारा आएगा जिस की सहायता से आपका एड्रेस वेरीफाई करते है adsense वाले |

और जैसे ही आप अपना पता वेरीफाई कर लेते हो तो आपको अपना अकाउंट नंबर डालने का आप्शन मिल जाता है जब भी आपके adsense में 100 डोलर होगे तो अपने आप आप के खाते में adsense वो पैसे भेज देता है |

महीने के 21 तारीख को आपकी पेमेंट adsense आपको भेजता है तो आपको 25 तारीख तक आपको पैसे मिल जाते है आपके अकाउंट में |

और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ विजिट करे 

पोस्ट निष्कर्ष 

हमने आप को जो जानकारी दी है वो जब ये आर्टिकल लिखा गया है अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो हमने अपने आर्टिकल में YouTube हेल्प का लिंक दिया है वह से आप अपडेट जानकारी ले सकते है अगर आपको ये जवाब अच्छा लगे तो निचे कमेंट करे और इस आर्टिकल को अपने फेसबुक पर भी शेयर करे |
How To Gyaan
हमारे इस ब्लॉग पर आपको हिंदी में तकनीकी सुचना, Youtube, Blogging, SEO के बारे में सीखने को मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखने के लिए मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें