-->

Ads

k se banne wale vakya - क से शुरू होने वाले वाक्य

आज मैं आपको यहां पर क से शुरू होने वाले वाक्य सिखाऊंगा आप हमारी वेबसाइट पर हिंदी भाषा से बहुत सारी जानकारियां ले सकते हैं 

k se banne wale vakya

  1. कल तुम क्या कर रहे हो
  2. काम करना आवश्यक है
  3. कल गलती ना करें
  4. कल जयपुर जाएंगे
  5. कभी-कभी मन नहीं लगता
  6. कल करे सो आज कर
  7. कड़वी बातें सच्ची होती है
  8. कमरा खाली है
  9. कमरे में अंधेरा है
  10. कमरे में रोशनी है
  11. कमरे में दूसरा कमरा है
  12. कमरे में एक अलमारी पड़ी है
  13. कमरे में बहुत सारी तस्वीरें लगी है
  14. कमरे में पढ़ने वाली टेबल पड़ी है 
  15. कमरे में पर्दे लगे हुए हैं
  16. कमरे में टोपी पड़ी है
  17. कमरे में पानी का गिलास पड़ा है
  18. कमरे में कपड़े सूख रहे हैं
  19. कमरे में रंग किया हुआ है
  20. कमरे में सफेद रंग किया हुआ है
  21. कमरे में दो चारपाई हैं
  22. कमरे में दो खिड़कियां है
  23. कमरे का दरवाजा लोहे का है
  24. कमरे के अंदर एक पंखा लगा हुआ है
  25. कमरे के अंदर दवाइयां रखी हुई है
  26. कप में चाय है
  27. कुल्हाड़ी से लकड़ी काटते हैं
  28. कभी तो तुम मेरी तारीफ कर लिया करो
  29. कभी तो तुम हंस लिया करो
  30. कभी तो तुम मेरे लिए कुछ खरीद कर लाया करो
  31. कभी कभार तुम पढ़ भी लिया करो
  32. कल से मेरी आंख फड़क रही है
  33. कल मेरे को स्कूल में मार पड़ेगी
  34. कल मेरा इम्तिहान है
  35. कल मैं शादी में जाऊंगा
  36. कल मेरी शादी है
  37. कल से जरूर पढ़ूंगा
  38. कल तो तुम नहीं आए थे
  39. कब से मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं
  40. कार से मैं घूमने जाता हूं
  41. कार में 4 टायर होते हैं
  42. कार का टायर पंचर हो गया है
  43. कार में तेल नहीं है
  44. कार के शीशों पर मिट्टी जमी हुई है
  45. कार बहुत ही पुरानी हो चुकी है
  46. कार में गाने बज रहे हैं
  47. कार का रंग सफेद है
  48. कुत्ते के चार पैर होते हैं
  49. कुत्ते के बच्चे बहुत प्यारे होते हैं
  50. कमीनापन की भी एक हद होती है
  51. काले रंग के लोग बुरे नहीं होते
  52. काला रंग प्रकाश को अवशोषित कर लेता है
  53. काले रंग के बाल बहुत सुंदर लगते हैं
  54. कूलर गर्मियों में ठंडी हवा देता है
  55. कूलर बिना बिजली के नहीं चलता
  56. कबूतर छत पर गंदगी फैलाते हैं
  57. कबूतर खुले आसमान में उड़ते हुए बहुत सुंदर लगते हैं
  58. केला सेहत के लिए अच्छा होता है
  59. केले के पेड़ से तोड़ने के बाद केले को पकाया जाता है
  60. किसी की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता
  61. काश मैं पूरी दुनिया घूम पाता

जरूरी बात

आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो Techkavinder@gmail.com पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है

How To Gyaan
हमारे इस ब्लॉग पर आपको हिंदी में तकनीकी सुचना, Youtube, Blogging, SEO के बारे में सीखने को मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखने के लिए मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें